Andhra Paper Ltd कागज, लुगदी और कागज एवं पेपर बोर्ड के निर्माण और बिक्री के लगा हुआ है। कंपनी भारत में शीर्ष दस अग्रणी एकीकृत लुगदी और कागज निर्माताओं में से एक है यह एक
Andhra Paper Ltd.
Shareholding Pattern
इस शेयर में प्रोमोटर्स के साथ साथ ने भी काफी ज़्यादा स्टेक होल्ड कर रखा है जिस से की हम एक अनुमान लगा सकते है की यह शेयर आने वाले समय में तेज़ी दिखा सकता है क्यूंकि इसका PE भी काफी काम है जो की एक और पॉजिटिव पॉइंट है। किसी भी शेयर में जितना काम PE होगा एक इन्वेस्टर के लिए उतना ही फायदा है अगर आप PE में ज्यादा जानना चाहते है तो कमेंट करें आइये है इस कंपनी के शरहोल्डिंग पैट्रन पर
Profit After Tax
देनदारियों और करों का भुगतान करने के बाद Andhra Paper Ltd. कंपनी के पास जो भी राशि बचती है उसे PAT (Profit After Tax) कहा जाता है! पिछले 2 साल से तो कंपनी लगातार प्रॉफिट बना रही है जैसा की आप निचे Profit & Loss Chart में देख सकते है।
Net Sales
बात करें Andhra Paper Ltd. के सेल्स ग्रोथ की तो वह भी काफी अच्छी है जैसा किन आप देख सकते है कंपनी की सेल्स में हर साल अछि बढ़ोतरी देखने को मिल रही है
Andhra Paper Ltd
बात करें Andhra Paper Ltd कंपनी के PE, EPS, ROCE, Dividend Yield, Face value इत्यादि आप निचे देख सकते है जितने भी पैरामीटर निचे दिए गए है ये बहुत ही आवश्यक है ।
Share का PE | 8.44 |
Industry का PE | 21.10 |
EPS | 12.52 |
Face Value | 2 |
Price to Book Value | 1.09 |
Promotors Holding | 72.31% |
ROCE | 25.34% |
Book Value | 96.60 |
Number Of Shares Subscribed | 19.89 Crore |
Market Cap | 2100 Crore |
चलिए आपको Andhra Paper Ltd कंपनी के कुछ नेगेटिव और पोसेटिव पॉइंट बताते है :-
- कंपनी ने पिछले 3 वर्षों में अच्छी लाभ वृद्धि दर्ज की है।
- कंपनी ने पिछले 3 वर्षों में 26.63% की अच्छी राजस्व वृद्धि दिखाई है।
- कंपनी पिछले 3 स्वस्थ आरओई बनाए रख रही है।
- कंपनी पिछले 3 वर्षों से 31.48% का स्वस्थ आरओसीई बनाए रख रही है।
- कंपनी लगभग कर्ज मुक्त है।
Important शेयर मार्किट में निवेश करना एक जोखिम भरा कार्य हो सकता है इसलिए इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइज़र की सलाह अवश्य लें , यह आर्टिकल केवल शिक्षा के उद्देश्य के लिए बनाया गया है। यहाँ में आपको इन्वेस्टमेंट से जुडी कोई भी टिप प्रोवाइड नहीं करता हूँ ! क्यूंकि में SEBI रेजिस्ट्रेड नहीं हूँ !