कमाल की बात यह है की 2023 में प्रमोटर्स के पास 0.01 प्रतिशत शेयर्स थे जो की 2024 में 93.79 हो चुके है आज हम बात करेंगे Ujaas Energy Share ke bare me आपको बता दूँ की इस कंपनी का शेयर एक साल के अंदर ही 23 रुपये से 643 रुपये पर पहुँच गया है हेलो दोस्तों फिर से स्वागत है आपका एक और नए और बेहतरीन जानकरी के साथ। कंपनी का कॉर्पोरेट मुख्यालय इंदौर में है Ujaas Energy Ltd. भारतीय सौर ऊर्जा क्षेत्र में अग्रणी समाधान प्रदाताओं में से एक है, आइये नज़र डालते है कंपनी के चार्ट पर ।
वैसे आपको बता दूँ की गूगल में बहुत सी ऐसी वेब साइट्स है जो 2025 2026 तक का टारगेट बता रही है लेकिन जब मेने इन साइट्स को खोल कर देखा तो मुझे पता चला की 2023 में बने किसी के आर्टिकल में 2024 का टारगेट प्राइस 2 रुपये बताया है जब की अभी प्राइस 643 रुपये चल रहा है जैसे की आप देख सकते है । इसलिए आप केवल शेयर का एनालिसिस करे अगर आप सही से शेयर के बारे में रिसर्च करेंगे तो आप खुद भी शेयर के मूवमेंट के बारे में जान सकते है । इसलिए किसी के भी आर्टिकल पर आँख बंद कर विश्वास नहीं करे चाहे मेरा ही क्यों न हो ।
Ujaas Energy Share ke bare me update :-
आपको बता दूँ की Ujaas Energy ltd अपने शरधारकों को 1:4 का बोनस दे रही है मतलब अगर आपके पास कंपनी के 4 शेयर्स है तो 1 शेयर आपको कंपनी अपनी तरफ से दे रही है इसकी जो एक्स डेट है वह है 20 सितम्बर 2024 .
आखिर Ujaas Energy Share पर नज़र क्यों बनाये रखे :-
चलिए जानते है Ujaas Energy Share ke bare में आखिर क्यों इस शेयर पर नज़र बनाये रखें जैसा की मने आपको बताया कंपनी का शेयर एक साल के अंदर ही 23 रुपये से 643 रुपये पर पहुँच गया और साथ ही 2023 में प्रमोटर्स के पास 0.01 प्रतिशत शेयर्स थे जो की न के बराबर थे लेकिन 2024 में 93.79 हो चुके है आखिर क्यों कंपनी के प्रोमोटर्स को कंपनी में फिर से होल्डिंग्स बदनी पड़ी जबकि पहले उन्होंने अपने सरे शेयर्स बेच दिए थे
Profit After Tax
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की कंपनी 20216 से 2019 तक प्रॉफिट में थी लेकिन 2020 से 2023 पेन्डमिक के दौर में कंपनी ने Loss दिखाया लेकिन 2024 में कंपनी ने 2 कवाट्र में प्रॉफिट किया है अगर अगले एक से दो सालों में कंपनी प्रॉफिट में होती है तो आप इसके बारे में सोच सकते है ।
Net Sales :-
कंपनी की सेल्स में भरी गिरावट आई है Ujaas Energy Share की सेल्स 2017 में जहाँ 486 करोड़ थी वहीँ 2024 आते आते यह घाट कर मात्र 25.83 करोड़ की रह गई है ।
टॉपिक :-
- Ujaas Energy Share ke bare me
- Ujaas Energy Share ke bare me जानकारी
- Ujaas Energy Share ke bare me सुचना
ज़रूरी संकेत :-
बात करें Ujaas Energy Share कंपनी के PE, EPS, ROCE, Dividend Yield, Face value इत्यादि आप निचे देख सकते है जितने भी पैरामीटर निचे दिए गए है ये बहुत ही आवश्यक है । निचे आपको जितने भी पैरामीटर दिख रहे है यह एक कंपनी के बारे में जाने के लिए मददगार साबित होते है क्यूंकि इस से आपको कंपनी के शेयर के बारे में पता चलता है की कंपनी का शेयर कहीं ओवर वैल्यूड तो नहीं और क्या हम कंपनी का शेयर सही समय पर ले रहे है और कंपनी का मार्केट्सप क्या है इत्यादि
Share का PE | 173.72 |
Industry का PE | 100.12 |
EPS | 3.62 |
Face Value | 1 |
Price to Book Value | 72.09 |
Promotors Holding | 93.79 |
ROCE | 6.79% |
Book Value | 8.73 |
Number Of Shares Subscribed | 10.66 Cr. |
Market Cap | 6710.01 Crore |
इम्पोर्टेन्ट :- शेयर मार्किट में निवेश करना एक जोखिम भरा कार्य हो सकता है इसलिए इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइज़र की सलाह अवश्य लें , यह आर्टिकल केवल शिक्षा के उद्देश्य के लिए बनाया गया है। यहाँ में आपको इन्वेस्टमेंट से जुडी कोई भी टिप प्रोवाइड नहीं करता हूँ ! क्यूंकि में SEBI रेजिस्ट्रेड नहीं हूँ !
अगर आप हाई प्रोमोटर्स होल्डिंग वाले शेयर्स देख रहे हो तो CLICK करें
EV सेक्टर का ज़बरदस्त शेयर के लिए CLICK करें