स्वागत है आपका एक बहुत ही शानदार वार्तालाप में इस ब्लॉग में हम बात करेंगे हिमाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा देखे जाने वाली जगह आखिर कौन कौन सी है अगर हम बात हिमाचल की करें तो उतर भारत में स्थित हिमाचल प्रदेश बहुत सरे खूबसूरत स्थलों के लिए मशहूर है यहाँ आपको देखने के लिए एक नहीं हज़ारों जगह है हिमाचल में आते ही आपको स्वर्ग की अनुभूति होगी यहाँ का पर्यावरण यहाँ के लोग यहाँ की वेश भूषा हर किसी को आकर्षित करती है यहाँ के मंदिर यहाँ की संस्कृति लोगों द्वारा अभी तक पिरोयी गई है यदि आपका भी मन हिमाचल घूमने का करे तो कमेंट में आप इस बारे में सवाल पूछ सकते है
हिमाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा देखे जाने वाली जगह :-
वैसे तो हिमाचल प्रदेश एक अनंत सरोवर की तरह है हिमाचल के किसी भी गांव किसी भी जगह जाओ आपको हर जगह सूंदर पहाड़, नदियां, झरने एवं खेतों में लहलहाते अनेको प्रकार के अनाज नज़र आएंगे आज के इस आर्टिकल में इन खूबसूरत जगहों में से कुछ का ज़िकर करेंगे ।
शिमला
शिमला वर्तमान में हिमाचल प्रदेश की राजधानी है भारत की आज़ादी 1997 से पहले यह अंग्रेज़ों की समर कैपिटल थी शिमला खुद में आकर्षण का केंद्र है अगर आप बर्फ आ आनंद उठाना चाहते है तो दिसंबर से फरबरी के बिच में शिमला आ सकते है मार्च से जून तक तो वैसे भी आ सकते है इसके साथ ही साथ हिमाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा देखे जाने वाली जगह शिमला के अंतर्गत कुछ ऐसे क्षत्र भी आते है जहाँ कोई भी आगंतुक एक बार जाता है तो बार बार आता है यहाँ पर
चंद्र नाहन
जैसी खूबसूरत जगह है जहाँ पर आगंतुकों का आना जाना लगा रहता है और
चांशल
की खूबसूरत पहाड़ियां ,
शाटुल घाटी
इन खूबसूरत पहाड़ों में आप टेंट लगा कर कुछ दिन शहर की भागदोड़ से दूर शांत वातावरण में समय व्यतीत कर सकते है यहाँ पर आपको बहुत से ऐसे गाओं मिलेंगे जहाँ पर पुराणी शैली से बने मकान आज भी मौजूद है हिमाचल प्रदेश को आप धार्मिक स्थल के रूप में भी देख सकते है यहाँ के लोगों की आस्था उनके द्वारा पूजे जाने वाले देवों पर बहुत ज्यादा है यहाँ पर देवता के आदेश की अवहेलना किसी भी इंसान द्वारा नहीं की जाती इसी लिया हिमाचल को देवभूमि के नाम से भी सम्बोधित किया जाता है ।
जाखू
शिमला में आप जाखू भी जा सकते है वहां हनुमान जी का भव्य मंदिर है और वहां हनुमान जी की 108 फ़ीट ऊँची मूर्ति विद्यमान है ।
कैसे पहुंचे शिमला :-
- बस एवं टैक्सी यात्रा :- आप शिमला बस या टैक्सी ले कर किसी भी राज्य से पहुँच सकते है
- रेल यात्रा :- आप शिमला रेल से भी पहुँच सकते है
- हवाई यात्रा :- आप शिमला हवाई मार्ग से भी पहुँच सकता है
शिमला में ठहरने एवं खाने पीने के विकल्प :-
शिमला शहर में आपको ठहरने की कोई भी दिक्कत सामने नहीं आएगी लेकिन गर्मियों के समय यहाँ बहुत पर्यटक आते है जिस कारन आपको पहले ही होटल्स इत्यादि ऑनलाइन चेक कर सकते है आपका जैसा भी जितना भी बजट है उस हिसाब से आप यहाँ रह सकते है यहाँ आप को 2000 से 20000 रुपये तक के रूम्स मिल जायेंगे ।
बीर बिलिंग :-
हिमाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा देखे जाने वाली जगह में से एक बीर बिलिंग भी है बीर बिलिंग में आपको तिब्तियाँ शरणार्थियों की बस्तियां देखने को मिलेगी यहाँ आपको महात्मा बुद्ध के बहुत से मठ देखने को मिलेंगे और हाँ अगर आप पैराग्लाइड के शौकीन है मतलब हवा में उड़ने के शौकीन हैं तो आप बीर बिलिंग जा सकते है यहाँ पर आप कई प्रकार की एक्टिविटीज कर सकते है जैसे की –
- पैराग्लाइडिंग
- माउंटेन बाइकिंग
- लक्जरी मचान टेंट कैम्पिंग
- गर्म पानी का झरना इत्यादि और भी
यहाँ आप चाय के बाग़ देख सकते है चोकलिंग मठ इत्यादि
अगर आप यह Top Famous Places हिमाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा देखे जाने वाली जगह आर्टिकल पड़ रहे है तो यह वीडियो ज़रूर देखें यहाँ आपको पहाड़ों की ख़ूबसूरती का अनुभव होगा
प्लीज सब्सक्राइब माय यूट्यूब चैनल CLICK
हिमाचल प्रदेश का खूबसूरत क़स्बा रोहरु के बारे में जानने के लिए click करें