Sapphire Foods India ltd

Sapphire Foods India Ltd को शुरू में 2009 को स्तापित किया गया था,  2014, 2015 को आयोजित एक विशेष प्रस्ताव के अनुसार, कंपनी को ‘सफायर फूड्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ नाम दिया गया। और फिर 2021 को कंपनी का नाम बदलकर सफायर फूड्स इंडिया लिमिटेड कर दिया गया। कंपनी का कार्य भारत, श्रीलंका में मुख्या रूप से फैला है और मालदीव में । यह भारत में KFC और पिज्जा हट रेस्तरां के फ्रैंचाइजी कारोबार में लगा हुआ है।

Sapphire Foods India ltd
Sapphire Foods India ltd

 

कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट

इसके तहत 1 इक्विटी शेयर जिसकी फेस वैल्यू 10 रुपए है अब उस शेयर को 5 इक्विटी शेयर में जिसकी फेस वैल्यू 2 प्रति शेयर होगी उसमें बदल दिया जाएगा,  जिसकी डेट 5 सितंबर 2024 राखी गई है ! आसान भाषा में समझे तो यदि आपके पास इस कंपनी का 1 शेयर है तो इस स्प्लिट के बाद आपके पास 5 शेयर्स हो जायेंगे

stock split

 

Net Sales

बात करें कंपनी की Sales की तो बहुत ही शानदार है कंपनी की सेल्स में साल दर साल बढ़ोतरी देखने को मिल रही है जहाँ कंपनी की 2019 में 1194 करोड़ की सेल हुई वहीँ मार्च 2024 को कंपनी द्वारा 2594 करोड़ की Net Sale दिखाई गई जैसा की आप निचे चार्ट में देख सकते हो !

Net Sales

 

Profit After Tax

अगर Sapphire Foods India Ltd का प्रॉफिट देखें तो यह कंपनी loss में थी 2019 में कंपनी -69 करोड़ के लोस्स में थी जो मार्च 2024 आते आते 51 करोड़ के प्रॉफिट के आस पास पहुँच गया है कंपनी का साल दर साल का प्रॉफिट लॉस आप देख सकते है :-

Profit After Tax
Profit After Tax

 

Shareholding Pattern

बात करें शरहोल्डिंग की तो प्रमोटर लगातार कंपनी में अपनी हिस्सेदारी हटा रहे है लेकिन FII और DII अपनी हिस्सेदारी बड़ा रहे है

Shareholding Pattern

 

बाकि के फंडामेंटल्स आप देख सकते है

Share का PE289
Industry का PE62.34
EPS5.70
Face Value10
Price to Book Value8.03
Promotors Holding30.82
ROCE13.05%
Book Value205.43
Number Of Shares Subscribed6.38 Cr.
Market Cap10516.78 Crore

 

चलिए आपको Sapphire Foods India Ltd कंपनी के कुछ नेगेटिव और पोसेटिव पॉइंट बताते है :-

  • स्टॉक अपनी बुक वैल्यू के 7 गुना पर कारोबार कर रहा है
  • कंपनी ने अच्छी प्रॉफिट ग्रोथ हासिल की है
  • कंपनी ने अच्छी revenue growth दिखाई है

Important  शेयर मार्किट में निवेश करना एक जोखिम भरा कार्य हो सकता है इसलिए इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइज़र की सलाह अवश्य लें , यह आर्टिकल केवल शिक्षा के उद्देश्य के लिए बनाया गया है। यहाँ में आपको इन्वेस्टमेंट से जुडी कोई भी टिप प्रोवाइड नहीं करता हूँ ! क्यूंकि में SEBI रेजिस्ट्रेड नहीं हूँ !

Leave a Comment