दोस्तों कैसे हो आप सब आज में आपको ले चलूंगा हिमाचल प्रदेश के एक खूबसूरत शहर Rohru मैं। रोहरु जिला शिमला से 120 किलोमीटर दूर सुंदर पहाड़ियों के बीच बसा एक सूंदर क़स्बा है
Rohru अपने उच्च गुणवत्ता वाले सेबों के लिए बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है। शहर में सेब, नाशपाती, खुरमानी, प्लम, चेरी एवम अखरोट जैसे फलों का उत्पादन किसी भी अन्य क्षेत्र से अधिक है। लेकिन यहां का मुख्य व्यवसाय सेब की खेती है यहां का सेब भारत के हर कोने तक पहुंचता है रोहड़ू, हाटकोटी, जुब्बल, कोठखाई, चिरगांव बेल्ट को हिमाचल में एप्पल वैली के रूप में जाना जाता है। सेबों में, स्पर वेराइटी, रॉयल डिलीशियस, गोल्डन, और गाला स्ट्रेन सबसे लोकप्रिय हैं।
रोहरु शहर में केवल एक ही शक्ति के आदेश का पालन किया जाता है वह है शिकरू महाराज, शिकडू महाराज रोहड़ू के इष्ट देव है रोहड़ू शहर के बीच में स्थित इनका भव्य मंदिर है । और गंगटोली में लाकड़ा वीर जी का मंदिर है !
बात करें Rohru मेले की तो मेला आमतौर पर 21 अप्रैल से 23 अप्रैल तक पब्बर नदी के किनारे देवता शिकडू महाराज जी के मंदिर में आयोजित किया जाता है। देवता शिकडू महाराज जी के सम्मान में, यह मेला रोहरु के ग्रामवासी व आस-पास के गावों के लोगों द्वारा मनाया जाता है। रोहरु मेले की शुरुआत शिकडू देवता की शोभा यात्रा से होती है और पास के गांव गंगटोली से वापिस देवता के मंदिर तक जाती है। सैकड़ों भक्त इसमें शामिल होते हैं। जैसे की देख सकते है :-
इस दौरान मेले में रामलीला ग्राउंड Rohru में विभिन्न सांस्कृतिक और खेलकूद कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। दिन के समय विभिन्न विद्यालयों के छात्र अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। शाम को विभिन्न राज्यों के व लोकल कलाकार दर्शकों का मनोरंजन करते हैं। मेले का संचालन देवता साहब के आदेशानुसार S.D.M साहब द्वारा किया जाता है एसडीएम साहब मेले की सारी व्यवस्थाएं स्वयं देखते है ताकि शहर में न्याय व्यवस्था बनी रहे । वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, मुक्केबाजी और बैडमिंटन जैसे खेल मेले के अन्य मुख्य आकर्षण हैं।
Hateshwari Mata ↓
रोहरु से 15 किलोमीटर दूर हाटेश्वरी माता का मंदिर है रोहरु व उसके आसपास एवं दूर दराज़ सभी गांव के लोगों की यहां पर अटूट श्रद्धा है कहा जाता है की माता रानी की उत्पति खरशाली गांव में स्थित एक जगह से हुई है वहां पर जंगल के बीचों बीच माता रानी का बहुत पुराना मंदिर भी स्थित है । अगर आर्टिकल आपको अच्छा लगता है तो में आपको वहां के बारे में भी 1 ब्लॉगपोस्ट में ज़रूर बताऊंगा !
रोहरु के अंतर्गत ही चिरगांव और चांशल रेंज घूमने के लिए बहुत लोकप्रिय स्थान हैं। जो Rohru आता है यहां जरूर जाता है क्यूंकि यहाँ का वातावरण आपका मन मोह सकता है, इसके अलावा डोडरा-कवार के गांवों का भी दौरा किया जा सकता है।
रोहड़ू शहर में ठहरने के बहुत ज्यादा विकल्प है। आपका जैसा भी बजट है उस हिसाब से आप विकल्प चुन सकते है ।
शहर में आने वाले पर्यटक कैंपिंग, ट्रैकिंग, स्विमिंग जैसी अन्य गतिविधियों का भी आनंद ले सकते हैं। रोहड़ू में काफी ज्यादा रेस्तरां या खाने-पीने की दुकानें हैं। यहाँ मुख्य रूप से उत्तर भारतीय व्यंजन उपलब्ध हैं। जैसा की मेने आपको पिछले ब्लॉग में बताया था अगर आपने नही देख तो यहां CLICK KAREN
आखिर कैसे पहुंचें रोहडू ? चलिए जानते है :-
- आप जिस भी शहर व राज्य के हो तो पहले शिमला पहुंचे
- आपको वहां बस अड्डे से रोहडू के लिए बस या टैक्सी लेनी होगी।
अगर आपके पास अपनी कार है तो डायरेक्ट गूगल मैप पर लोकेशन डाल कर आप Rohru पहुंच सकते हो ।
रोहरु में खूबसूरत पहाड़, जंगल एवम् प्रकृति के बीच समय बिताना चाहते है तो आप मुझे mail 💌 कर सकते है । जिस से आपको पूरी जानकारी मिल सके Go to Contact Us Section