Please Don’t Do This कृपया इन खूबसूरत जंगलों को न जलाये 1st Request

बस यही कहना चाहता हूँ Please Don’t Do This जैसा की आप सभी को पता है मुझे पहाड़ प्रकृति और जंगलों से बहत ज्यादा लगाव है मैं घर से ज्यादा इन जगहों पर रहना पसंद करता हूँ ! आज भी में इस भागदोड़ भरी ज़िंदगी और परेशानियों से दूर पहाड़ों की ओर जा रहा था तो मुझे ये मंज़र देख कर बहुत ज़्यादा दुःख हुआ आप खुद देख सकते है !

Please Don’t Do This कृपया इन खूबसूरत जंगलों को न जलाये
Please Don't Do This
Please Don’t Do This

पूरा का पूरा जंगल लोगों ने जला कर राख कर दिया है जिस कारण हर मनुष्य पर्यारण परिवर्तन की मार झलते है , इन मंदबुद्धि , आशिस्क्षित लोगों को कोण समझाए की जितना हम इन जंगलों को काटते और जलाते रहेंगे उतनी ज्यादा ग्लोबल वार्मिंग होगी। यदि आपलोगो को पेड़ चाहिए ही तो 1 पेड़ काट कर घर ले जाओ लेकिन अगर इस तरह नुकसान करोगे तो किसी दिन आग लगते हुए आमना सामना हो गया तो भाई कोई बचा नहीं पायेगा ! इन आगे की तस्वीरों में आप स्वयं ही देख सकते है

कृपया इन खूबसूरत जंगलों को न जलाये
कृपया इन खूबसूरत जंगलों को न जलाये

 

आप देख सकते है काम से काम 200 (Pine Tree) दयार के पौधे इन लोगों ने जलाये है

forest Fire
forest Fire

मुझे तो यह समझ नहीं आता आखिर सरकार Forest Guard को किस बात की तनख्वाह देती है अगर फारेस्ट गार्ड को यह मालुम नहीं होता की उसकी बीट में कितने दयार के पेड़ Pine Tree जले है कहाँ जले है और किसने आग लगाई है तो फिर मुझे लगता है शयद वह जंगलों की देख रेख ही नहीं कर पा रहा है, या फिर सरकार में जो दलाल बैठे है उनकी मेहरबानी से नौकरी मिली है !

आप देख सकते है पूरा जंगल ही ख़तम कर दिया पेड़ों की बात होती तब भी अलग बात थी
आप देख सकते है पूरा जंगल ही ख़तम कर दिया 10, 20 पेड़ों की बात होती तब भी अलग बात थी

कृपया इस पोस्ट को शेयर ज़रूर करें अगर आप भविष्य के लिए एक सुनहरा पर्यावरण चाहते हो !

धन्यबाद

 

Leave a Comment