Penny Share Sarveshwar Foods Ltd

हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब आज हम बात करेंगे हाई ग्रोथ Penny Share Sarveshwar Foods Ltd के बारे में अभी यह शेयर 9 रुपये 38 पैसे के आसपास ट्रेड कर रहा है बात करें कंपनी की तो इसे 3 अगस्त, 2004 को ‘सर्वेश्वर ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड‘ के नाम से एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में शामिल किया गया था। और बाद में 29 जून, 2015 को Sarveshwar Foods Ltd में बदल दिया गया।

Penny Share Sarveshwar Foods Ltd
Penny Share Sarveshwar Foods Ltd

 

कंपनी क्या कार्य करती है आइये जानते है :-

Penny Share Sarveshwar Foods ltd का मुख्या कार्य  भारतीय पारंपरिक बासमती चावल, 1121 बासमती चावल, पूसा बासमती चावल, शरबती चावल, पीआर 11 चावल, आईआर 8 चावल आदि है । कंपनी के  विनिर्माण इकाइयाँ और गोदाम पूरे जम्मू और कश्मीर और पड़ोसी राज्यों में फैले हुए हैं। कंपनी मुख्यतय बासमती और गैर बासमती चावल का कार्य करती है

जानते है कंपनी के शरहोल्डिंग के बारे में :-
Shareholding Pattern Sarveshwar Foods
Shareholding Pattern Sarveshwar Foods

जैसा की आप देख सकते है प्रोमोटर्स इस कंपनी में अपनी हिसेदारी धीरे धीरे कम कर रहे है फिर भी एक पैनी शेयर के लिहाज़ से 54.91 प्रतिशत शेयर्स अभी भी कंपनी के प्रोमोटर्स के पास है जो की उतना खराब भी नहीं है आप इस शेयर पर नज़र बनाये रख सकते है जिस से की मौका मिलते ही आप सही निर्णय ले सके अगर कंपनी के प्रोमोटर्स आने वाले समय में अपनी हिसेदारी बढ़ाना शुरू करते है तो यह एक पॉजिटिव संकेत हो सकता है

Profit After Tax कर के बाद लाभ :-

देनदारियों और करों का भुगतान करने के बाद Penny Share Sarveshwar Foods Ltd कंपनी के पास जो भी राशि बचती है उसे PAT (Profit After Tax) कर के बाद लाभ कहा जाता है! पिछले 8 साल से तो कंपनी लगातार प्रॉफिट बना रही है जैसा की आप निचे Profit & Loss Chart में देख सकते है ।

Penny Share Sarveshwar Foods Ltd P&L
Penny Share Sarveshwar Foods Ltd P&L

 

Net Sales ( कुल बिक्री ) :-

कंपनी की सेल्स पॉजिटिव है जैसा की आप निचे देख सकते है 2016 से 2024 तक कंपनी साल दर साल अपने प्रोडक्ट की सेल्स में इज़ाफ़ा करती चली आ रही है जो की एक पॉजिटिव पॉइंट हो सकता है क्यूंकि अगर कंपनी ऐसा ही काम भविष्य में करती रही तो Penny Share Sarveshwar Foods Ltd का स्टॉक आने वाले समय में तेज़ी दिखा सकता है अगले कवाट्र रिजल्ट को देख कर बाकि का शार्ट टर्म निर्णय आप ले सकते है

Net Sales
Net Sales

 

ज़रूरी संकेत :-

बात करें Penny Share Sarveshwar Foods Ltd कंपनी के PE, EPS, ROCE, Dividend Yield, Face value इत्यादि आप निचे देख सकते है जितने भी पैरामीटर निचे दिए गए है ये बहुत ही आवश्यक है । निचे आपको जितने भी पैरामीटर दिख रहे है यह एक कंपनी के बारे में जाने के लिए मददगार साबित होते है क्यूंकि इस से आपको कंपनी के शेयर के बारे में पता चलता है की कंपनी का शेयर कहीं ओवर वैल्यूड तो नहीं और क्या हम कंपनी का शेयर सही समय पर ले रहे है और कंपनी का मार्केट्सप क्या है इत्यादि

Share का PE54
Industry का PE65.90
EPS0.17
Face Value1
Price to Book Value3.93
Promotors Holding 54.91
ROCE8.94%
Book Value 2.39
Number Of Shares Subscribed97.88 Cr.
Market Cap917.15 Crore

 

चलिए आपको Penny Share Sarveshwar Foods Ltd कंपनी के कुछ नेगेटिव और पोसेटिव पॉइंट बताते है :-

  • कंपनी ने अच्छी प्रॉफिट ग्रोथ दिखाई है
  • कंपनी ने अच्छी रेवेन्यू ग्रोथ दिखाई है
  • कंपनी की प्रोमोटर होल्डिंग काफी अछि है
  • Penny Share Sarveshwar Foods Ltd कंपनी उच्च EBITDA पर कारोबार कर रही है
  • कंपनी का ROE ख़राब है
  • Sarveshwar Foods Ltd कंपनी का ब्याज कवरेज अनुपात कम है

137 रुपये से गिर कर मात्र 8 रुपये पर मिल रहा यह मल्टीबैग्गेर शेयर जानने के लिए यहाँ दबाये 

 

Leave a Comment