जैसा की आप देख सकते है 137 रुपये से गिर कर 8 रुपये में मिल रहा है यह शेयर, कंपनी देश भर में केंद्रीय और राज्य सड़क प्राधिकरणों की सेवा करने, उनकी सड़क संपत्तियों के प्रबंधन, संचालन और रखरखाव का काम करती है। 2002 में निगमित MEP Infrastructure Developers Ltd अन्य सहायक गतिविधियों के साथ-साथ टोल संग्रहण और सड़कों के निर्माण के व्यवसाय में है। सड़क की मरम्मत और फ्लाईओवर, सड़कों और संबद्ध संरचनाओं का रखरखाव इत्यादि का काम भी करती है !
कंपनी ने पिछले वर्षों में अपनी सहायक कंपनियों के साथ भारत के 15 राज्यों में एचएएम, बिल्ड, ऑपरेट, बीओटी और ओएमटी के तहत 3,376 लेन किलोमीटर में 135 परियोजनाएं पूरी की हैं !
अगले सात सालों में इंडियन गवर्नमेंट 143 लाख करोड़ इंफ्रास्ट्रक्टर पर खर्च करने जा रही है जो की पिछले सात सालों में जितने खर्च किये उस से बहुत ज्यादा है इस से सीधा फायदा इंडिया की टॉप इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को को मिलने वाला है, अगर आप भी इस से पैसे कमाना चाहते है तो व्लॉग को पूरा पढ़े ताकि आपको पता चल सके आखिर इस स्टॉक को खरीदें नहीं !
Dividend Yield ⇓
बात करें कंपनी के डिविडेंड की तो 2019 तक इसने शरधारकों को डिविडेंड दिया लेकिन उसके बाद कंपनी की खस्ता हालत हो गई जिस कारण इसने डिविडेंड देना बंद कर दिया और साथ ही यह डिविडेंड केवल पैसों में ही दे रहा तह मतलब 0.3 , 0.15 इत्यादि !
Promoters Holding Pattern :-
लेकिन हम टॉप नहीं पैनी शेयर के बारे में बात कर रहे है इस कंपनी को भी इस चीज़ से फायदा हो सकता है , क्यूंकि जब में इस शेयर के बारे में रिसर्च कर रहा था तो मुझे पता चला की इस शेयर में FII और DII ने भी काफी ज़्यादा शेयर्स ले रखे है और साथ ही प्रोमोटर्स के पास भी शेयर्स की अछि Quantity है जैसा की आप निचे शरहोल्डिंग पैटर्न में देख सकते है
Net Sales
बात करें कंपनी के सेल्स की तो कंपनी की सेल में वैसे तो 2020 तक अच्छी बढ़त मिल रही थी लेकिन उसके बाद कंपनी की सेल में कमी आने लगी जैसा की आप निचे देखोगे किन्तु कंपनी लॉस में अभी तक नहीं गई
देनदारियों और करों का भुगतान करने के बाद कंपनी के पास जो भी राशि बचती है उसका व्योरा निम्न है :-
बात करें कंपनी के PE EPS ROCE इत्यादि की तो आप निचे देख सकते है जितने भी पैरामीटर निचे दिए गए है ये बहुत ही आवश्यक है किसी स्टॉक के बारे में जानकारी पाने के लिए कृपया इनको इगनोर न करें !
137 रुपये से गिर कर 8 रुपये में मिल रहा है यह शेयर :-
Share का PE | — |
Industry का PE | 46.77 |
EPS | |
Face Value | 10 |
Price to Book Value | -0.22 |
Promotors Holding | 30.99% |
ROCE | -14.54 |
Book Value | -37.59 |
Number Of Shares Subscribed | 18.62 Crore |
Market Cap | 157.34 Crore (Small Cap) |
चलिए आपको MEP Infrastructure Developers Ltd कंपनी के कुछ नेगेटिव और पोसेटिव पॉइंट बताते है :-
- कंपनी ने क़र्ज़ काम किया है
- कंपनी द्वारा अच्छी तिमाही देने की उम्मीद है
- कंपनी की प्रॉफिट ग्रोथ बेहद खराब रही है
- कंपनी का ROCE ख़राब है
- कंपनी का ROE ख़राब है
- कंपनी पर 2,675.04 करोड़ की देनदारियां हैं।
चार्ट को देख कर लगता है की अगर शेयर का प्राइस 30 रुपये से 34 के आसपास आता है तो आपको अछि रैली देखने को मिल सकती है 33 रुपये पर काफी तगड़ा रेसिसडेंस देखने को मिल रहा है ↓
शेयर मार्किट में निवेश करना एक जोखिम भरा कार्य हो सकता है इसलिए इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइज़र की सलाह अवश्य लें , यह आर्टिकल केवल शिक्षा के उद्देश्य के लिए बनाया गया है। यहाँ में आपको इन्वेस्टमेंट से जुडी कोई भी टिप प्रोवाइड नहीं करता हूँ ! क्यूंकि में SEBI रेजिस्ट्रेड नहीं हूँ !