Mercantile Ventures Ltd Company Ke Bare Me

कंपनी को पहले एमसीसी फाइनेंस लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। Mercantile Ventures Ltd Company का मुख्या कार्य संपत्तियों को पट्टे पर देने और जनशक्ति आपूर्ति सेवाएं प्रदान करता है, कंपनी का प्राइस चार्ट आप निचे देख सकते है :-

Mercantile Ventures Ltd Company
Mercantile Ventures Ltd Company

 

Mercantile Ventures Ltd Company के बारे में बात करने का मुख्य कारण प्रमोटर्स शरहोल्डिन पैट्रन है कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 72.75% है। पिछली से पिछली साल 2022 में प्रोमोटर की होल्डिंग कंपनी में 69.43 प्रतिशत थी जो की 2023 में 72.75 प्रतिशत की गई। इस बात से हमें पता चलता है की शेयर का प्राइस भले ही कम हो लेकिन कंपनी के प्रोमोटर्स को कंपनी के मनेजमेंट और कंपनी जो कार्य कर रही है उस पर भरोसा है चलिए देखते है प्रोमोटर्स शरहोल्डिंग पैट्रन आप देख सकते :-

Promoters Shareholding Pattern
Promoters Shareholding Pattern

 

Net Sales

बात करें कंपनी की Sales की तो बहुत ही शानदार है कंपनी की सेल्स में साल दर साल बढ़ोतरी देखने को मिल रही है जहाँ कंपनी की 2015 में 13.03 करोड़ की सेल हुई वहीँ जून 2024 को कंपनी द्वारा 63.46 करोड़ की Net Sale दिखाई गई, इस से हमें पता चलता है कंपनी जो प्रोडक्ट और सर्विसेज प्रोवाइड कर रही है उस पर लोग विश्वास कर रहे है जैसा की आप निचे चार्ट में देख सकते हो

Mercantile Ventures Ltd Company's Net Sales
Mercantile Ventures Ltd Company’s Net Sales

 

Profit After Tax

अगर Mercantile Ventures Ltd Company का प्रॉफिट देखें तो कंपनी का लॉस प्रॉफिट का ग्राफ ऊपर निचे चल रहा है कंपनी का साल दर साल का प्रॉफिट लॉस आप देख सकते है :-

Profit after tax
Profit after tax

 

Mercantile Ventures Ltd Company

के फंडामेंटल्स आप देख सकते है

Share का PE229.28
Industry का PE25.95
EPS0.11
Face Value10
Price to Book Value0.85
Promotors Holding72.75%
ROCE2.41%
Book Value30.37
Number Of Shares Subscribed11.19 Cr.
Market Cap287.74 Crore

 

चलिए आपको Mercantile Ventures Ltd Company कंपनी के कुछ नेगेटिव और पोसेटिव पॉइंट बताते है :-

कंपनी ने कर्ज कम किया है
प्रमोटर की हिस्सेदारी 72.75% है
स्टॉक अपनी बुक वैल्यू के 0.70 गुना पर कारोबार कर रहा है
कंपनी का इक्विटी पर रिटर्न ROE खराब है
कंपनी का ROCE रिकॉर्ड ख़राब है

Important :-  शेयर मार्किट में निवेश करना एक जोखिम भरा कार्य हो सकता है इसलिए इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइज़र की सलाह अवश्य लें , यह आर्टिकल केवल शिक्षा के उद्देश्य के लिए बनाया गया है। यहाँ में आपको इन्वेस्टमेंट से जुडी कोई भी टिप प्रोवाइड नहीं करता हूँ ! क्यूंकि में SEBI रेजिस्ट्रेड नहीं हूँ !

Read More

Check My You tube Channel 

Leave a Comment