100 वर्षों से भी अधिक समय से मनाया जा रहा यह ( historical Bhanphad fair ) ऐतिहासिक भंफड मेला, यह मेला जीगाह वैली में अगस्त के महीने में मनाया जाता है । महादेव और जाबल नारायण जी द्वारा इस मेले का शुभारंभ किया जाता है। पुराने समय में जब लोगों का मुख्य वयवसाय कृषि व भेड़ बकरी पालन हुआ करता था पूरी साल लोग कई प्रकार के अनाज उगाते थे जिनका कार्य भादो (अगस्त) आते आते ख़तम हो जाता था जिस कारण भी इस मेले का महत्व काफी बढ़ जाता था।
प्रधान जाबाल नारायण मंदिर कमिटी ने बताया की भंफड का जो मेला होता है वह एक ऐतिहासिक मेला है इस मेले में जाबल नारायण ओर महादेव का मिलन होता है आम जनता का भी आपस में मिलन होता है साथ ही उन्होंने बताया की इस मेले में महत्वपूर्ण भूमिका जाबल नारायण की होती है !
जाबाल नारायण जब अपने 35 गांव के दौरे में लिकलते है तो जब भंफड नामक स्थान पर पहुंचते है तो वहां महादेव और जाबाल नारायण के मिलन के अवसर पर यह मेला मनाया जाता है। तीन दिन तक होने वाला यह मेला दो दिन में भंफड में मनाया जाता है और मेले का तीसरा दिन इंटाली नामक स्थान पर मनाया जाता है इस मेले में 35 गांव के लोग जाबल नारायण के साथ शरीख होते है !
historical Bhanphad fair
इस मेले में फवालों (भेड़ बकरी पालक) की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है । फवाल इस मेले में जहां वो अपनी भेड़ बकरियां चराते है वहां से भ्रम कमल के फूल लाकर इन दो महान शक्तियों को अर्पित करते है उसके बाद ही मेले का शुभारंभ होता है
आज के समय में मेले का औचित्य ही बदल गया है , मेले हमारे पूर्वजों द्वारा एक ऐसी व्यवस्था बनाई गई थी ताकि हर एक व्यक्ति एक्सप्लोर कर सके , एक दूसरे का रहन सहन के बारे में जान सके , एक दूसरे से मेल मिलाप कर सके , एक गांव दूसरे गांव के बारे में जान सके , ताकि लोग हमेशा भाईचारे से अपना जीवन व्यतीत कर सके । उस समय महान शक्तियों जाबाल नारायण और महादेव द्वारा मेले का आयोजन किया जाता था उनके सम्मान में रात और दिन मेला लगाया जाता था और इन मेलों में जो बोल बोले जाते थे वह इन महान शक्तियों से संबंधित ही होते थे ।
लेकिन अब समय ऐसा आ गया है कि लोग मेलों में आस्था के भाव से नही जाते, लोगों के जाने का मकसद ही और होता है , इसलिए हमे अपने आप को आगे तो बड़ाना है मै ये नही कहता की अपनी सोच ही पुरानी रखो, हमे समाज और टेक्नोलॉजिस के साथ आगे बड़ाना है लेकिन हमारी संस्कृति , रीति रिवाज को साथ लेकर ।
अगर आप मेले की वीडियो देखना चाहते हो तो यहाँ पर क्लिक करें
और हाँ अगर आप रोहरु मेला कब लगता है कहाँ और कैसे मनाया जाता है इसके बारे में जानना चाहते है तो आगे पढ़ें पर क्लिक करें
Thankyou ♥