High Promotors Holding Stock In Hindi

Modern Threads (India) Ltd कंपनी की स्थापना 1980 में रायला, भीलवाड़ा, राजस्थान में की गई । कंपनी पहले औद्योगिक धागे और सिलाई धागे का निर्माण करती थी , उसके बाद यह सिंथेटिक मिश्रित ग्रे, रंगे कपड़ों और अन्य निर्माण में शामिल हो गई । आज का टॉपिक High Promotors Holding Stock In Hindi है जिस कारण में आपको पहले शरहोल्डिंग पेट्रन ही दिखाऊंगा !

High Promotors Holding Stock In Hindi
High Promotors Holding Stock In Hindi

 

Shareholding Pattern :-

बात करें Modern Threads (India) Ltd के Shareholding Pattern की तो बहुत शानदार है प्रोमोटर्स के पास कंपनी के 65.10 % शेयर्स है!  कंपनी में जितनी ज्यादा प्रोमोटर्स होल्डिंग होगी उतना ही ज़्यादा शेयर खरीदारी की श्रेणी में आता है, इस शेयर में तो प्रोमोटर्स के साथ साथ DII मतलब म्यूच्यूअल फंड्स , बैंक्स , इंश्योरेंस कंपनी इत्यादि ने भी इन्वेस्ट कर रखा है जो की एक पॉजिटिव पॉइंट हो सकता है, क्यूंकि म्यूच्यूअल फंड्स और बैंक्स इत्यादि आपने पैसा ऐसी जगह नहीं फसाएँगे जहाँ उन्हें Loss हो, मेरा समझना तो यही है बाकी आप खुद रिसर्च कर सकते है !

Modern Threads (India) Ltd. Shareholding Pattern

 

डिविडेंड की जानकारी :-

जानकारी के अनुसार कंपनी सन 2000 से कोई डिविडेंड नहीं दे रही है !

 

Net Sales (कुल बिक्री) :-

बात करें कंपनी के सेल्स की तो कंपनी की सेल में हर साल इज़ाफ़ा हो रहा है हमने २०१५ से कंपनी का सेल्स रिकॉर्ड निकाला जिस से पता चलता है की कंपनी अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री में काफी अच्छा काम कर रही है मतलब अच्छे प्रोडक्ट्स मार्किट में ला रही है जिस कारण इनकी सेल्स में हर साल बढ़ोतरी हो रही है जैसा की आप निचे देख सकते है !

Modern Threads (India) Ltd Net Sales

 

 

PAT :-  

बात करते है कंपनी के प्रॉफिट की तो पिछले दस साल से तो कंपनी प्रॉफिट में ही है ! Profit After Tax को हिंदी में कर पश्चात लाभ कहा जाता है यह कंपनी का एक महत्वपूर्ण मापदंड है, क्योंकि यह उस परिचालन वर्ष में कंपनी द्वारा अर्जित वास्तविक राशि को दर्शाता है सरल भाषा में समझे तो देनदारियों और करों का भुगतान करने के बाद कंपनी के पास जो भी राशि बचती है उसे PAT (Profit After Tax) कहा जाता है! जैसा की आप निचे Profit & Loss Chart में देख सकते है

Modern Threads (India) Ltd का कर पश्चात लाभ (PAT)

 

कंपनी के फंडामेंटल्स जैसे की इत्यादि आप निचे देख सकते है ये जितने भी पैरामीटर निचे दिए गए है ये बहुत ही आवश्यक है किसी स्टॉक के बारे में जान ने के लिए

Share का PE8.65
Industry का PE84.22
EPS7.31
Face Value10
Price to Book Value1.70
Promotors Holding 65.10 %
ROCE239.75%
Book Value 37.14 (TTM)
Number Of Shares Subscribed3.48 Crore
Market Cap220.02 Crore

 

चलिए आपको कंपनी के कुछ नेगेटिव और पोसेटिव पॉइंट बताते है :-

  • Debt to Equity Ratio कंपनी ऋण-मुक्त है
  • पिछले वर्ष स्टॉक मूल्य में 7,800.70% की वृद्धि हुई और इसने अपने क्षेत्र में आने वाली कम्पनियो के मुकाबले 7,758.86% बेहतर प्रदर्शन किया।
  • पिछले 5 वर्षों में, शुद्ध आय 18.73% की वार्षिक दर से बढ़ी है, जबकि उद्योग का औसत 5.01% है।
  • वार्षिक शुद्ध लाभ पिछले वर्ष 88.12% गिरकर ₹25.43 करोड़ हुआ

चार्ट को देख कर लगता है की अगर शेयर का प्राइस 80 रुपये के Resistance को तोड़ता है तो आपको अछि रैली देखने को मिल सकती है 

अगर आप अपना प्यार ऐसे ही दिखते रहेंगे तो एक सीरीज में आपकेलिए स्टॉक एनालिसिस भी ला सकता हु जहाँ आपको शेयर कहाँ तक गिर सकता है और कहाँ से ऊपर जा सकता है के बारे में जानकारी दी जाएगी जिससे की आपको शेयर के बारे में समझने में कोई परेशानी न हो

High Promotors Holding Stock In Hindi

Stock Name Modern Threads (India) Ltd.

शेयर मार्किट में निवेश करना एक जोखिम भरा कार्य हो सकता है इसलिए इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइज़र की सलाह अवश्य लें , यह आर्टिकल केवल शिक्षा के उद्देश्य के लिए बनाया गया है। यहाँ में आपको इन्वेस्टमेंट से जुडी कोई भी टिप प्रोवाइड नहीं करता हूँ ! Because Iam not SEBI Registered.

Leave a Comment