Delhivery Ltd शेयर के बारे में

Delhivery Ltd शेयर को खरीदें या फिर नहीं चलिए जानते है

2011 में Delhivery Ltd कंपनी की स्थापना के बाद से, कंपनी ने पूरे भारत में 2 बिलियन से अधिक ऑर्डर सफलतापूर्वक पूरे किए हैं। Delhivery Ltd ने हर राज्य में उपस्थिति के साथ 18,600 से अधिक पिन कोड की सेवा के साथ एक राष्ट्रव्यापी नेटवर्क बनाया है। कंपनी के मैनेजमेंट का कहना है की कंपनी के पास 24 स्वचालित सॉर्ट केंद्र, 94 गेटवे, 2880 प्रत्यक्ष वितरण केंद्र और 57,000 से अधिक लोगों की एक टीम है । चलिए एक नज़र कंपनी के चार्ट पर डालते है ।

Delhivery Ltd
Delhivery Ltd

 

Delhivery Ltd कंपनी का मुख्या कार्य एक्सप्रेस पार्सल और भारी सामान की डिलीवरी, पीटीएल माल ढुलाई, टीएल माल ढुलाई, वेयरहाउसिंग, आपूर्ति श्रृंखला समाधान, सीमा पार एक्सप्रेस, माल ढुलाई सेवाएं और आपूर्ति श्रृंखला सॉफ्टवेयर शामिल हैं। कंपनी ई-कॉमर्स रिटर्न सेवाएं, इंस्टॉलेशन और असेंबली सेवाएं और धोखाधड़ी का पता लगाने जैसी मूल्यवर्धित सेवाएं भी प्रदान करती है। कंपनी एक्सप्रेस पार्सल सहित रसद सेवाओं की एक पूरी श्रृंखला प्रदान करती है।

Delhivery Ltd work places
Delhivery Ltd work places

 

बात करें Delhivery Ltd कंपनी की शरहोल्डिंग पैटर्न की तो आप देख सकते है प्रोमोटर्स ने अपनी हिसेदारी बेच रखी है लेकिन कंपनी में बड़े इंस्टीटिटूशन और फौरन इन्वेस्टर ने बहुत ज्यादा मात्रा में इस कंपनी में इन्वेस्ट कर रखा है यह इसलिए है क्यूंकि कंपनी की सेल में साल दर साल वृदि देखने को मिल रही है जो की आप निचे देखोगे

shareholding
shareholding.

 

Net Sales ( कुल बिक्री ) :-

कंपनी की सेल्स पॉजिटिव है जैसा की आप निचे देख सकते है 2016 से 2024 तक कंपनी साल दर साल अपने प्रोडक्ट की सेल्स में इज़ाफ़ा करती चली आ रही है जो की एक पॉजिटिव पॉइंट हो सकता है क्यूंकि अगर कंपनी ऐसा ही काम भविष्य में करती रही तो Delhivery Ltd का स्टॉक आने वाले समय में तेज़ी दिखा सकता है अगले कवाट्र रिजल्ट को देख कर बाकि का शार्ट टर्म निर्णय आप ले सकते है ।

Net Sales
Net Sales

 

Profit After Tax कर के बाद लाभ :-

देनदारियों और करों का भुगतान करने के बाद Delhivery Ltd कंपनी के पास जो भी राशि बचती है उसका व्योरा इस प्रकार है

Profit After Tax कर के बाद लाभ
Profit After Tax कर के बाद लाभ

 

बात करें Delhivery Ltd Share के PE, EPS, ROCE, Dividend Yield, Face value इत्यादि आप निचे देख सकते है जितने भी पैरामीटर निचे दिए गए है ये बहुत ही आवश्यक है । निचे आपको जितने भी पैरामीटर दिख रहे है यह एक कंपनी के बारे में जाने के लिए मददगार साबित होते है क्यूंकि इस से आपको कंपनी के शेयर के बारे में पता चलता है की कंपनी का शेयर कहीं ओवर वैल्यूड तो नहीं और क्या हम कंपनी का शेयर सही समय पर ले रहे है ।

Share का PE536
Industry का PE353
EPS0.11
Face Value1
Price to Book Value2.77
Promotors Holding 0
ROCE-0..82%
Book Value 124.88
Number Of Shares Subscribed74.20 Cr.
Market Cap25663 Crore

 

Important शेयर मार्किट में निवेश करना एक जोखिम भरा कार्य हो सकता है इसलिए इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइज़र की सलाह अवश्य लें , यह आर्टिकल केवल शिक्षा के उद्देश्य के लिए बनाया गया है। यहाँ में आपको इन्वेस्टमेंट से जुडी कोई भी टिप प्रोवाइड नहीं करता हूँ । क्यूंकि में SEBI रेजिस्ट्रेड नहीं हूँ ।

यह शेयर नहीं ख़रीदा तो क्या किया CLICK

अगर आप इसी तरह के कंटेंट चाहते हो तो कमेंट बॉक्स में लिख सकते हो और यदि किसी भी तरह से मेरे कंटेंट में कोई प्रॉब्लम आ रही है तो भी आप मुझे कमेंट बॉक्स में लिख सकते है

Leave a Comment