Apple Varieties किस ऊंचाई पर कौन सी सेब की प्रजाति लगाए आइये विस्तार से जानते है प्रमुख 5 अच्छी किस्मे

सफल खेती के लिए ऊंचाई के आधार पर Apple Varieties का चयन करना महत्वपूर्ण है। जयादातर सेब की किस्में जिनका आयत किया जाता है , उच्च रंग की स्टैन्ड्रेड किस्मे या स्पर टाइप की किस्मे होती है । जिन सेब की वेरायटीज में ज्यादा और जल्दी रंग आता है उन्हें कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगाना चाहिए । इसके विपरीत कम रंग वाली किस्मों और जिन Apple Varieties में रंग थोड़ा लेट आता है उन्हें अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगाना चाहिए ।

Apple Varieties
Apple Varieties

जैसा की आजकल आप लोग देखते ही होंगे की लोगों का झुकाव गाला की तरफ ज्यादा हो रहा है जो की एक अछि बात भी है , क्यूंकि समय के साथ परिवर्तन बहुत ज़रूरी है । लेकिन आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है जैसे की गाला किस्में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अधिक आकर नहीं ले पाती है।

Apple Varieties यह आर्टिकल उच्च घनत्व सेब बागवानी से सम्बंदित है

आइये जानते है कौन सी Apple Varieties उच्च रंग की है और कौन सी कम रंग की ।

उच्च रंग की किस्में निम्न रंग की किस्में 
  • स्कारलेट स्पर – 2
  • जैरोमाइन 
  • रेड कैप वाल्टेड
  • रेड विलोक्स
  • शेलेट स्पर
  • रेडलम गाला
  • गाला विनस
  • गाला अल्टिमा
  • सुपर चीफ 
  • गालावल
  • ग्रेनी स्मिथ
  • गेल गाला
  • आविल अर्ली फूजी

 

 

Top Apple Varieties
Top Apple Varieties

 

अगर बात करें Apple Varieties मतलब सेब की किस्मों की तो मुख्यतय तीन प्रकार की किस्मे है स्पर किस्मे , सेमि स्पर किस्में और स्टैन्ड्रेड किस्में । आइये विस्तार से जानते है इन मुख्या किस्मों के अंदर कौन कौन सी उपकिसमेँ आती है ।

किस्मों की वृदि प्रवृति किस्मों के नाम 
  • स्पर किस्में 

स्पर किस्में आकर में छोटी होती है ।

रेड चीफ

सुपर चीफ

स्कारलेट स्पर

रेड कैप वाल्टेड

शेलेट स्पर

 

  • सेमी स्पर किस्में 

आकर में स्पर किस्मों से थोड़ी बड़ी होती है।

ओरेगॉन स्पर

किंग रॉट

  • स्टैंडर्ड किस्में 

स्टैंडर्ड किस्में स्पर तथा सेमी स्पर किस्मों से काफी ज्यादा बड़े होते है ।

जैरोमाइन 

रेड विलोक्स

 

हमारी नौनी विश्वविद्यलय के विशेष्यज्ञों द्वारा राज्य की जलवायु परिस्थितियों के आधार पर विभिन प्रकार की किस्मों का सुझाव दिया गया है ।

समुन्द्र ताल से ऊंचाईकिस्में
4500 से 6000 फ़ीट तक
  1. स्कारलेट स्पर 2
  2. जैरोमाइन 
  3. रेड कैप वाल्टेड
  4. रेड विलोक्स
  5. सुपर चीफ
  6. शेलेट स्पर
  7. गेल गाला
  8. रेडलम गाला
  9. गाला विनस
  10. गाला अल्टिमा
  11. फूजी
  12. ग्रेनी स्मिथ
6000 से 7500 फ़ीट तक
  1. रेड विलोक्स
  2. जैरोमाइन 
  3. गेल गाला
  4. गालावल
  5. सन फूजी
  6. रेडलम गाला
  7. ग्रेनी स्मिथ
7500 फ़ीट से पुअर ( शुष्क शुतोषण क्षेत्र )
  1. जैरोमाइन 
  2. रेड कैप वॉल्टेड
  3. रेड विलोक्स
  4. सुपर चीफ
  5. शेलेट स्पर
  6. गेल गाला
  7. रेडलम गाला
  8. फूजी
  9. ग्रेनी स्मिथ

 

आइये जानते है कौन से रुट स्टॉक पर काम करना आपके लिए सही रहेगा ।

  • कम ऊंचाई और सीधी भूमि के लिए आप  M 9, M 106 
  • अधिक ऊंचाई और सामान्य ढलान वाली भूमि के लिए M M 111, M M 106

लेकिन बगीचे की रूपरेखा को इस तरह त्यार किया जाना चाहिए पूर्व पश्चिम दिशा की वजाय बेहतर रौशनी के लिए उत्तर दक्षिण दिशा में पेड़ों की पंगतियाँ लगनी चाहिए ।

यदि आप इस बारे में और अधिक जानकारी पाना चाहते हो तो कमेंट करे ।

Leave a Comment