Chanshal Ghati

Chanshal Ghati

Chanshal Ghati प्रकृति की गोद में बसी एक सुंदर मनमोहक आकर्षक जगह जहां पर भारत के हर कोने से आगंतुक घूमने आते है । Chanshal Ghati हर तरह के लोगों के लिए उत्तम है क्योंकि यदि कोई ऑफ़्रोडिंग का शौकीन है तो वह ऑफ रेडिंग कर सकता है कोई बाइकिंग का शौकीन है तो वो अपनी बाइक ले कर आ सकता है और यदि कोई स्कीइंग का शौकीन है तो उनके लिए भी यहां पर्याप्त विकल्प है ।

Chanshal Ghati
Chanshal Ghati

Chanshal Ghati
Chanshal Treak

 

चांशाल घटी हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला की तहसील चिरगांव में पड़ता है लेकिन चांशला का दूसरी साइड वाला हिस्सा डोडरा क्वार के इलाके में आता है आपको बता दूं कि डोडरा क्वार हिमाचल का आखिरी गांव है उसके साथ लगती सीमा उत्तराखंड है । अगर बात करे डोडरा क्वार की तो यहां पर पुरानी शैली के मकान एवं हमारी पौराणिक संस्कृति अभी भी वहां झलकती है ।

Chirgaon
Chirgaon

 

Chanshal Ghati बहुत ही ऊंचाई पर है जिस कारण वहां रात को रहने की कोई भी व्यवस्था नहीं है लेकिन यदि आप किसी के संपर्क में हो तो आपको वहां टेण्टिंग की व्यवस्था एवं खाने पीने की हर प्रकार की सुविधा मिल जाएगी ।

कैसे पहुंचे Chanshal Ghati

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आपको पहले जिला शिमला पहुंचना होगा । शिमला से आप अपने गाइड को कॉल कर सकते है लेकिन यदि आपके पास कोई गाइड नहीं है तो आप शिमला से रोहरु तहसील के लिए बस या taxi ले सकते है जो आपको शिमला बस स्टैंड से मिल जाएगी और आपको रोहरु पहुंचाएगी  रोहरु में आपको रहने की हर प्रकार की व्यवस्था मिल जाएगी चाहे आप बोन फायर करना चाहते हो या फिर किसी लग्जरी होटल में रहना चाहते हो ।

Rohru City
Rohru

 

रोहरु से आपको चिरगांव पहुंचना पड़ेगा और आप रोहरु से डायरेक्ट Chanshal Ghati भी जा सकते है चिरगांव आपको Chanshal Ghati जाते जाते रस्ते में ही मिल जाएगा । इस तरह आप Chanshal Ghati बड़ी आसानी से पहुंच सकते है ।

नेसर
Nesar
Nesar

Chanshal Ghati में जैसे जैसे आप ओर ऊंचाई पर जाते रहेंगे तो आपको वहां पर प्रकृति में उगने वाले ऐसे पद पौधे मिलेंगे जीने अपने देखा भी नहीं होगा उनमें से एक है यह नेसर , यह एक ऐसा पौधा है जिसकी खुशबू आपके फैक्ट्री में बने परफ्यूम से भी ज्यादा मनमोहक है और यदि आप इस पौधे को अपने पास रखते हो तो इसकी खुशबू 1 महीने तक आपसे आती रहेगी  ।

भ्रम कमल

बात करें भ्रम कमल की तो इसे पहाड़ों में बहुत पवित्र माना जाता है यह फूल भी आपको इतनी हाइट के अलावा कहीं नहीं मिलेगा । सावन के मेले में हर गांव में इन फूलों की माला बना कर देवता को चढ़ाई जाती है ।

यदि आप भी Chanshal Ghati आना चाहते हो तो आ सकते हो आ सकते हो यदि आपको मालूम नहीं कैसे आना है कहां रहना है तो आप मुझसे भी संपर्क कर सकते है में आपको इंसानियत के नाते सहायता करने को तैयार हु ।
अनदेखी और अनछुई जगह देखने के लिए यहाँ CLICK करें
धन्यवाद

 

 

Leave a Comment