प्रोमोटर्स ने बड़ाई 15 प्रतिशत हिस्सेदारी और साथ ही कंपनी की सेल्स में भी देखने को मिल रही बढ़ोतरी चलिए जानते है आखिर DSJ Keep Learning Share में निवेश करें या फिर नहीं । बात करें कंपनी की तो DSJ Keep Learning कंपनी की स्थापना 21 नवम्बर 1989 को हुई DSJ कम्युनिकेशन लिमिटेड के रूप में हुई थी । कंपनी का मुख्या कार्य शिक्षा गतिविधियों , पत्रिकाओं , निदेशिकाओं को प्रकाशित करने का काम करती है । एक नज़र डालते है शेयर के प्राइस चार्ट पर :-
DSJ Keep Learning share Target
DSJ Keep Learning share के बारे में बात करे की आखिर यहाँ शेयर अभी जो प्राइस चल रहा है उस से कितना उप्पर जा सकता है। इस शेयर का पहला टारगेट 8 रुपये के आसपास है अगर यह 8 रुपये का लेवल को तोड़ता है जो की एक काफी स्ट्रांग लेवल है तो यह शेयर 15 रुपये तक जा सकता है । यह जानकारी केवल शिक्षा के लिए है । आप अपनी एनालिसिस खुद कर सकते है यहाँ आपको खरीद की सलाह नहीं दी जाती है ।
जानते हे DSJ Keep Learning कंपनी की शरहोल्डिंग के बारे में :-
DSJ Keep Learning share का शरहोल्डिंग पेट्रन काफी हद तक अच्छा और पॉजिटिव नज़र आ रहा है कंपनी के प्रोमोटर्स ने कंपनी में अपनी हिसेदारी बड़ाई है जो ही एक अच्छा संकेत हो सकता है । मार्च 2024 में प्रोमोटर्स के पास कंपनी के 42.19 प्रतिशत शेयर्स थे जबकि सितम्बर आते आते प्रोमोटर्स ने अपनी हिस्सेदारी बड़ा कर 56.91 प्रतिशत कर दी है, इस बात से हम एक अंदाज़ा लगा सकते है की शयद कंपनी की पॉलिसी में कोई बदलाव हुआ हो या कंपनी की सेल्स में इज़ाफ़ा हुआ हो । बाकि आप निचे देख सकते है :-
Profit After Tax कर के बाद लाभ :-
देनदारियों और करों का भुगतान करने के बाद DSJ Keep Learning कंपनी के पास जो भी राशि बचती है उसका व्योरा इस प्रकार है कंपनी मार्च 2021 से पहले घाटे में चल रही थी । और मार्च 2022 के बाद से कंपनी ने प्रॉफिट करना शुरू किया जैसा की आप निचे देख सकते है
Net Sales ( कुल बिक्री ) :-
कंपनी की सेल्स पॉजिटिव है जैसा की आप निचे देख सकते है 2017 से 2024 तक कंपनी साल दर साल अपने प्रोडक्ट की सेल्स में इज़ाफ़ा करती चली आ रही है जो की एक पॉजिटिव पॉइंट हो सकता है क्यूंकि अगर कंपनी ऐसा ही काम भविष्य में करती रही तो DSJ Keep Learning share का स्टॉक आने वाले समय में तेज़ी दिखा सकता है अगले कवाट्र रिजल्ट को देख कर बाकि का शार्ट टर्म निर्णय आप ले सकते है ।
ज़रूरी संकेत :-
बात करें DSJ Keep Learning Share के PE, EPS, ROCE, Dividend Yield, Face value इत्यादि आप निचे देख सकते है जितने भी पैरामीटर निचे दिए गए है ये बहुत ही आवश्यक है । निचे आपको जितने भी पैरामीटर दिख रहे है यह एक कंपनी के बारे में जाने के लिए मददगार साबित होते है क्यूंकि इस से आपको कंपनी के शेयर के बारे में पता चलता है की कंपनी का शेयर कहीं ओवर वैल्यूड तो नहीं और क्या हम कंपनी का शेयर सही समय पर ले रहे है ।
Share का PE | 189.70 |
Industry का PE | 11 |
EPS | 0.03 |
Face Value | 1 |
Price to Book Value | 11.59 |
Promotors Holding | 56.91 |
ROCE | 22.61% |
Book Value | 0.51 |
Number Of Shares Subscribed | 15.57 Cr. |
Market Cap | 91.25 Crore |
चलिए जानते है DSJ Keep Learning कंपनी के कुछ नेगेटिव और पोसेटिव पॉइंट :-
- कंपनी का ROE ख़राब है
- कंपनी का ROCE ख़राब है
- कंपनी 189.64 के ऊंचे पीई पर कारोबार कर रही है
- कंपनी ने अच्छी रेवेन्यू ग्रोथ दिखाई है
- कंपनी की प्रमोटर हिस्सेदारी 56.91% है
- कंपनी की तरलता की स्थिति अच्छी है
बेस्ट स्टॉक फॉर 2025 CLICK HERE
मेरा यूट्यूब चैनल CLICK HERE
Important शेयर मार्किट में निवेश करना एक जोखिम भरा कार्य हो सकता है इसलिए इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइज़र की सलाह अवश्य लें , यह आर्टिकल केवल शिक्षा के उद्देश्य के लिए बनाया गया है। यहाँ में आपको इन्वेस्टमेंट से जुडी कोई भी टिप प्रोवाइड नहीं करता हूँ ! क्यूंकि में SEBI रेजिस्ट्रेड नहीं हूँ !
♥