तो दोस्तों कैसे हो आप सब आज हम बात करेंगे Penny Share Mishtann Foods के बारे में यह शेयर अभी 16.39 रुपये पर ट्रेड कर रहा है बात करें कंपनी क्या काम करती है तो कंपनी मुख्यत चावल , गेहूं , दाल नमक और अन्य कृषि उत्पादों में लगी है मुख्यतः यह बासमती चावल का वयापार करती है ! Penny Shares में इन्वेस्ट करना वैसे तो Safe नहीं होता लेकिन अगर आप कंपनी के बारे में शोध करे की कंपनी क्या काम करती है कंपनी जो प्रोडक्ट बनती है वह मार्किट में बिक भी रहे है या नहीं और कंपनी की सेल्स कैसी है साथ ही क्या कंपनी के प्रोमोटर्स को कंपनी के ऊपर भरोसा है क्या FII और DII ने कंपनी में हिस्सेदारी ले राखी है और साथ ही शेयर का P E, Face Value, ROE, CAGR इत्यादि सबकुछ ठीक है तो ही आ पैनी शेयर में अपने Financial Adviser की सलाह ले कर इन्वेस्ट कर सकते है
Mishtann Foods Pros & Cons
कंपनी ने पिछले 1000 दिनों में 168.30% की अच्छी लाभ वृद्धि दर्ज की है। 4 के वर्तमान अनुपात के साथ कंपनी की तरलता की स्थिति अच्छी है | कंपनी ने पिछले 3 वर्षों में -2.82% की खराब राजस्व वृद्धि दिखाई है। कंपनी 83.65 के उच्च EV // EBITDA पर कारोबार कर रही है
|
बात करें कंपनी की सेल्स की तो कंपनी अपनी सेल्स हर साल बड़ा रही है जिस से हमें पता चलता है की कंपनी अपने कारोबार में अच्छा प्रयास कर रही है, जैसा की आप फोटो में देख सकते है !
बात करें कंपनी की सेल्स की तो कंपनी अपनी सेल्स हर साल बड़ा रही है जिस से हमें पता चलता है की कंपनी अपने कारोबार में अच्छा प्रयास कर रही है, जैसा की आप फोटो में देख सकते है !
वैसे तो कंपनी से लगातार प्रॉफिट बना रही है कम बना रहीं हैं लेकिन उस वक्त स्टॉक प्राइस भी काम ही था जिस हिसाब से ठीक है और अभी भी प्रॉफिट का ग्राफ ऊपर ही बाद रहा है जैसा की आप देख सकते है
बात करें शरहोल्डिंग पैटर्न की तो वह भी काफीअच्छा है जैसा की आप स्क्रीन पर देख सकते है
अगर आपको कंटेंट पसंद आ रहा है तो कमेंट करना न भूलें