अगस्त महीने में हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर जगहों में बारिश हो रही है जिस कारण इन जगह को खूबसूरती अपने चरम पर होती है अगर आप चाहते हो इन जगहों को देखना तो कमेंट कर सकते हो # IsTravellingImportant
यह जगह शिमला से 200 किलोमीटर दूरी पर है इस घाटी के निचे एक सुन्दर और मनमोहक गांव रोहल बसा हुआ है जो अपनी ख़ूबसूरती के लिए जाना जाता है यहाँ के पहाड़ यहाँ की वादियां आपको मंतर्मुग्द कर देती है जैसे की आप तस्वीर में देख सकते है
इन पहाड़ों पर कुछ ऐसी जगहें मिलती है जिनका वर्णन करना कुश्किल है क्यूंकि व्यक्ति यहाँ पहुँचते ही मंत्रमुग्द हो जाता है ! जिंगदी के कुछ पल इन पहाड़ों में बिताने से लगता है एक घर यहीं पहाड़ों पर ही बना लें